हरे -भरे ये पेड़ खड़े
लंबे-चौड़े पेड़ खड़े
पेड़ो मे है पत्ती आती ।
पेड़ों मे है फूल रहते ।
फूलो से फल है आते ।
फल खाने मे मीठा लगता ।
मीठा रस से शरीर स्वस्थ बनाता ।
पेड़ हमारे जीवन साथी ।
हमको देते अच्छी छाया ।
पेड़ो से है हम दवा बनाते ।
छोटे- बड़े पौधे सब काम मे आते ।
हरे -भरे ये पेड़ खड़े ।
लंबे- चौड़े पेड़ खड़े ।
नाम : स्नेहा
कक्षा : 7th
अपना स्कूल , कानपुर
No comments:
Post a Comment