एक गाँव में राजू रहता था। उसे सास और ससुर अपने बहू से खुश नहीं थे। एक दिन राजू कमाने चला गया। उसके सास और ससुर मौका पाकर राजू की पत्नी को डंडे से मार डाला। फिर उसे धरती में गाड़ दिया। उसका एक छोटा सा बेटा था । सास और ससुर ने सोचा की मै बालक का क्या करूंगा। फिर उसके बाद उसके सास-ससुर ने उस बालक को अपने मरी हुई माँ के पास रख दिया । लेकिन माँ तो मारकर एक आत्मा बन गई थी । वह अपने रोते हुये बालक को भी नहीं उठा सकती थी। और कैसे अपने बेटे को दूध पिलाऊँ।
नाम: राजू
कक्षा: 5th
अपना स्कूल, रामा सेंटर, महाराजपुर
No comments:
Post a Comment