Thursday, July 3, 2014

Distribution of Progress Report and Cultural Program (18 June 2014)


June month the end of term, and a graduation ceremony with an annual function is held each year. This year, the function was held at the Tatiyaganj centre and the chief guests were R Ramachandran Sir, Rashtrabandu ji (Poet), Ramesh Dixit ji (Director of Muk Badhir Vidhyalay)  and Tripathi Ji, who handed out report cards and prizes (a story book and game of Ludo). Children participated in a Tilak ceremony, which also included the parents, and the event ended with a cultural program.
Photo: आशा ट्रस्ट का केंद्र अपना घर में इस वर्ष 13 प्रवासी बच्चों को प्रवेश दिया गया . इस अवसर पर एक प्रवेशोत्सव ( सांध्य सांस्कृतिक ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. "अपना स्कूल" के सभी केद्रों के बच्चों ने मिलकर बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की.. गणेश वंदन से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आसाम के बिहू नृत्य में सबको सराबोर करते छत्तीसगढ़ की हवाओ की खुश्बू के पंजाब की मिटटी की सोणी महक भी शामिल हुई साथ ही नाटको का तड़का ने इस सांध्य बेला में चार चाँद लगा दिए.. इसके बाद अलग अलग केन्द्रों से चयनित किये गए 13 बच्चों को माला और तिलक कर विजया दीदी जी ने अपना घर के पुराने बच्चों को इन बच्चों की जिम्मेदारी सौपी..अपना घर के बच्चे अपने नई जिम्मेदारियों के साथ मुस्कराते हुए उन्हें अपने कमरे तक ले गए..आज का ये कार्यक्रम अपना स्कूल & अपना घर के बच्चों और उनके माता पिता के साथ उल्लासपूर्ण माहौल में डा 0 आर रामचंद्रन, त्रिपाठी जी, ज्योति बधिर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीक्षित जी, साहित्यकार, आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, स्वामी विवेकान्नद विद्यालय परिवार के साथ ही ने गणमान्य लोगों के आशीर्वचन के साथ संपन्न हुआ...