पानी
पानी हूँ मैं पानी हूँ ,
मैं सबकी प्यास बुझाता हूँ |
मुझसे ही सबका जीवन है ,
मैं न होऊं तो सबका जीना मुश्किल है |
जिसने मुझको व्यर्थ किया ,
समझो उसने अपना आधा जीवन खोया |
जिसने मुझे व्यर्थ होने से बचाया ,
समझो उसने अपना पूरा जीवन पाया |
पानी हूँ मैं पानी हूँ ,
इस धरती पर सबका जीवन हूँ |
नाम : अंकित कुमार
कक्षा : 4th
सेंटर : अपना स्कूल ,
धामीखेड़ा