Thursday, December 4, 2014

Science Mela (14 & 15 Nov. 2014)


Like in the preceding years, this year also Jagriti Bal Vikas Samiti’s SVV conducted a Science, Math and Social Science Mela. Children from Apna Skool (Dhamikheda, Panki,Ganga Ganj,Tatiyaganj-1, Tatiyaganj-2, Maharajpur, Vishnu ,Kalra 1, and Lodhar Apna Skools) took part in the Science exhibition and demonstrated a number of Science projects done by the children.
Science Experiment & Models –
 

Wednesday, October 29, 2014

Apna Skool Stall -IIT Kanpur Cultural Festival ( Antaragni - 9 Oct.-12 Oct., 2014)

This Antaragni - 2014, Apna Skool kids made some beautiful hand made articles like Diyas,Friendship bands,Candles,Greeting cards and not to forget beautiful Paintings.These were displayed in a stall in the old SAC campus and also were put to sale.
Many people really appreaciated the art of kids and kids enjoyed doing so.
I would like to thank all of you for your tremendous direct or indirect support for successful conduction of this Apna Skool stall.

Friday, August 29, 2014


नाम:  चन्दन कुमार
पिता:  उमेश मांझी          माता: उर्मिला देवी
कक्षा:  12                 उम्र: 20 साल
भाई:   2                 बहन: 5
पता:  ग्राम मोह्ह्दी नगर, पोस्ट: मोह्ह्द्दी नगर, थाना: हलसी, जिला: लखीसराय , बिहार
खेती:  कुछ भी नहीं
स्कूल: धनराज सिंह इंटर कालेज, सिकन्दरा, जमुई, बिहार
स्कूल नामांकन क्रमांक संख्या:    564
रूचि: पेंटिंग, मूर्ति बनाना तथा डांस करना अच्छा लगता है

चन्दन की सामाजिक और आर्थिक परिस्थिति बहुत ही ख़राब है. बिहार में इन्हें महा-दलित कहा जाता है. चन्दन ने अपनी प्राथमिक पढाई कक्षा 5 वीं तक अपना स्कूल कालरा ब्रिक फिल्ड में रहकर पूरी की है. पढाई में चन्दन शुरू से बहुत अच्छा रहा है उसकी खुद की रूचि थी की वो पढाई करे. चन्दन ने बताया की जब उसके माता-पिता के सामने कोई समस्या आ जाती है तो वो परेशां हो जाता है, उसे बहुत खराब लगता है की वो अपने घर वालों की मदद नहीं कर पाता है. सबसे ज्यादा समस्या ये है की पिता जी के ऊपर बहुत कर्जा है जो अदा नहीं हो पा रहा है. चन्दन बताता है की कभी कभी तो मन करता है की पढाई छोड़कर कुछ काम धाम करे तो घर वालो की मदद हो जाएगी। पर यही सोच कर नहीं कर पाता हूँ की इतने वर्षों की मेहनत को कैसे छोड़ दू, घर वालों की मुझसे बहुत आशा है। मै भी पूरी कोशिश कर रहा हूँ की उनकी आशा को पूरी करू. इसीलिए मेहनत करके पढ़ रहा हूँ। आप सभी का सहयोग मिला तो निश्चित तौर पर मै सफल होऊंगा और घर वालों की मदद कर पाउँगा.

Thursday, July 3, 2014

Distribution of Progress Report and Cultural Program (18 June 2014)


June month the end of term, and a graduation ceremony with an annual function is held each year. This year, the function was held at the Tatiyaganj centre and the chief guests were R Ramachandran Sir, Rashtrabandu ji (Poet), Ramesh Dixit ji (Director of Muk Badhir Vidhyalay)  and Tripathi Ji, who handed out report cards and prizes (a story book and game of Ludo). Children participated in a Tilak ceremony, which also included the parents, and the event ended with a cultural program.
Photo: आशा ट्रस्ट का केंद्र अपना घर में इस वर्ष 13 प्रवासी बच्चों को प्रवेश दिया गया . इस अवसर पर एक प्रवेशोत्सव ( सांध्य सांस्कृतिक ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. "अपना स्कूल" के सभी केद्रों के बच्चों ने मिलकर बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की.. गणेश वंदन से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आसाम के बिहू नृत्य में सबको सराबोर करते छत्तीसगढ़ की हवाओ की खुश्बू के पंजाब की मिटटी की सोणी महक भी शामिल हुई साथ ही नाटको का तड़का ने इस सांध्य बेला में चार चाँद लगा दिए.. इसके बाद अलग अलग केन्द्रों से चयनित किये गए 13 बच्चों को माला और तिलक कर विजया दीदी जी ने अपना घर के पुराने बच्चों को इन बच्चों की जिम्मेदारी सौपी..अपना घर के बच्चे अपने नई जिम्मेदारियों के साथ मुस्कराते हुए उन्हें अपने कमरे तक ले गए..आज का ये कार्यक्रम अपना स्कूल & अपना घर के बच्चों और उनके माता पिता के साथ उल्लासपूर्ण माहौल में डा 0 आर रामचंद्रन, त्रिपाठी जी, ज्योति बधिर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीक्षित जी, साहित्यकार, आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, स्वामी विवेकान्नद विद्यालय परिवार के साथ ही ने गणमान्य लोगों के आशीर्वचन के साथ संपन्न हुआ...

Tuesday, June 17, 2014

Good News

UP Board 10th class result was announced on 30May 2014. and five children from Apna Skool passed with distinction (All got above 65% marks)
1- Shubham        (Apna Skool Dhamikheda)
2-  Rampyari       (Apna Skool Panki)
3-  Tulshi             (Apna Skool Panki)
4-  Vishambar     (Apna Skool Panki)
5-  Monu            (Kalra Apna Skool)





Families of all these children have no word to show their feelings. They are very happy and are proud of the achievements of their children.
Apna Skool team is also very happy. Thanks to all of you for your kind support.