Tuesday, January 25, 2011
Monday, January 24, 2011
Sunday, January 23, 2011
शीर्षक : खूब मजा आया
खूब मजा आया
इक दिन मैं बाजार गया ,
वहां से इक आलू लाया ..|
फिर मैंने काटा और उसे बनाया ,
रोटी के साथ खाने में बड़ा मजा आया .|
नाम : आकाश कुमार
कक्षा : ३
सेंटर : अपना स्कूल ,
पनकी .
शीर्षक : टिमटिमाते तारे
टिमटिमाते तारे
टिम-टिम करते तारे ,
सबको लगते प्यारे ...|
रात को बाहर आते हैं .,
दिन में छिप जाते .....|
टिम-टिम करते तारे ,
सबको लगते प्यारे ...|
रात को बाहर आते हैं .,
दिन में छिप जाते .....|
नाम : दुर्गा देवी
कक्षा : २
सेंटर : अपना स्कूल ,
पनकी पॉवर हाउस
शीर्षक : सबका आशीर्वाद हो
सबका आशीर्वाद हो
लक्ष्मी का हाथ हो .......................,
सरस्वती का साथ हो ...................|
गणेश जी के वरदान से ................,
माँ लक्ष्मी के आशीर्वाद से .............|
माता - पिता की आज्ञा से ..............,
सबके जीवन में प्रकाश ही-प्रकाश हो .|
नाम : लक्ष्मी देवी
कक्षा : २
सेंटर : अपना स्कूल ,
पनकी |
Subscribe to:
Posts (Atom)