Saturday, January 28, 2023

Apna Skool team pays tribute to 8th President of India Shri R. Venkataraman

All the children of Apna Skool Paid tribute to Ramaswamy Venkataraman (R.Venkataraman) on his 14th Death anniversary and told about the work done by Ramaswamy Venkataraman or RV, as he was fondly known (1910-2009) was an Indian lawyer, Indian independence activist, and politician who served as a Union Minister and as the eighth president of India. RV has had an abiding love for the Nilgiris and was keenly interested in its development and welfare. RV had a long connection with the Nilgiris. It was RV who organized the plantation workers in the Nilgiris on trade union lines way back in 1948. It was, again, RV who, as the Industries Minister of the then Madras State, conceived the idea of bringing the small tea growers of Nilgiris within the ambit of the cooperative sector in the sixties. Thanks to his foresight and initiative, Nilgiris today can boast of being the only tea-growing area in the country where small growers co-exist, in equal strength, with the plantations.

He also played a notable role in the Kundah Hydroelectric project and Hindustan Photo Films in the Nilgiris






Thursday, January 26, 2023

Republic day celebration: 26th January 2023

अपना स्कूल के सभी केंद्रों पर गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया और प्रभात फेरी भी निकाली गयी। बच्चों ने स्वयं अपने -अपने झंडे बनाये और पोस्टर बनाये जिसमे स्लोगन लिखे। सभी सेंटरों पर झंडा रोहण बच्चों और उनके अभिभावकों के द्वारा हुआ। बच्चों ने कविता ,देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। सम्राट सेंटर पर आई आई टी के छात्र मनीष जी और अपना स्कूल के पूर्व शिक्षक मोहित जी आये । बच्चों को गणतंत्र दिवस और संविधान के बारे में बताया और बच्चों से कई प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम के अंत में सभी को गाजर का हलुआ , जलेबी और मनीष जी ने सम्राट सेंटर पर सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की ।




Monday, January 23, 2023

Vikram Pagaria (IIT Kanpur alumnus and Joint Director, National Health Authority, New Delhi) visited the Apna Skool center. (21 & 22 Jan. 2023)

Vikram Pagaria (IIT Kanpur alumnus and Joint Director, National Health Authority, New Delhi) visited the Apna Skool center. A number of issues pertaining to the admission of migrant children or brick kiln children to government schools were discussed with the "Basic Education Officer" So that the children of migrants workers working in brick kilns can also be linked with mainstream education as well as the children who are dropouts can be sent to school and enrollment in government schools can be increased. After this, Vikram Bhaiya ji met all the children in the center being run by Apna Skool in the brick kilns and asked them many questions, and made them do activities, Along with this, the children of Apna Skool gave a greeting card to Vikram Bhaiya.



Friday, January 13, 2023

ईट -भट्ठों पर विडियो शो और मजदूर साथियों के साथ बैठक

ईट -भट्ठों पर विडियो शो और मजदूर साथियों के साथ बैठक

अपना स्कूल परिवार के द्वारा शाम 5 बजे से 7 तक ईट -भट्ठों पर विडियो शो और मजदूर साथियों के साथ बैठक की जा रही है जिसमें बच्चों की शिक्षा ,बेटियों की शिक्षा ,मजदूरों के अधिकार ,एकता संगठन बनाने , भेदभाव और महिलाओं तथा पुरुषों दोनों के साथ परिवार नियोजन और उनके स्वास्थ्य पर चर्चा की जाती है . उनको जागरूक किया जाता है .

विडियो शो में कुछ इस तरह के विडियो दिखाए जाते है .

1. परिवार नियोजन पर
2. बच्चों की शिक्षा के महत्व पर
3. मजदूर के घर पर
4 . एकता पुर की कहानी ( राम रहीम की कहा
5. मीना की कहानी
6. बेटियों की शिक्षा
7. कचरा पुर की कहानी
विडियो शो के बाद सभी मजदूरों से चर्चा की जाती है और सभी को खाने के लिए मूंगफली भी वितरित की जाती है

5/01/2023 को रामा-विष्णु ईट-भट्टे पर जिसमें 25पुरुष ,30 महिलाएं तथा 30 बच्चे थे .

6/01/2023 को कालरा-3 ईट -भट्टे पर जिसमें 40 पुरुष ,42 महिलाएं तथा 35 बच्चे थे .

12/01/2023 को सम्राट ईट -भट्टे पर जिसमें 30 पुरुष ,35 महिलाएं और 35 बच्चे थे .


अपना स्कूल परिवार

NATIONAL YOUTH DAY CELEBRATION

                                        NATIONAL YOUTH DAY CELEBRATION

Swami Vivekananda was born Narendranath Datta to father Vishwanath Datta and mother Bhubaneswari Devi on 12 January 1863, in Calcutta presently known as Kolkata, India. When he was later regarded as a patriotic saint, Swami Vivekananda Birthday is celebrated as National Youth Day. His grandfather was a Sanskrit and Persian Scholar, his father was an attorney in the high court and his mother was a homemaker and had a religious temperament. Since his childhood, he was always interested in spirituality and meditated and prayed to Apna Skool children who celebrated " National Youth Day in Apna Skool, as well as activities, are done by Children such as storytelling, painting competition, and children doing acrobatics.
















By Apna Skool Team, Kanpur 








Monday, January 9, 2023

शोक समाचार

 बड़े  ही दुखी के साथ  लोगों को जानकारी देना चाहती हूँ| कुछ वर्षो तक अपना स्कूल  पनकी में सेंटर चल रहा था |वहाँ पर रहने वाली श्रीमती दयावती का देहांत दिनांक 7/01/23  को हो गया हैं| इनका देहांत छत्तीसगढ़ मे हुआ था|  सब लोग ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें |


पनकी  में जब अपना स्कूल की शुरुआत हुई तो इन्होंने अपना स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए और जिनके माता-पिता माइग्रेंट होकर छत्तीसगढ़ से कानपुर में कंस्ट्रक्शन का काम करने आते थे तो दयावती जी उनको समझाती थी  की पढ़ाई का महत्व क्या हैं ?, हमें बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए क्यों भेजना चाहिए दयावती शिक्षाविद तो नहीं थी लेकिन उन्होंने शिक्षा के महत्व को अपने समुदायों के बीच में रखा और शिक्षा के महत्व के माध्यम से लोगों को जागरूक किया | और दयावती जी भले ही शिक्षित नहीं थी लेकिन वह लोगों के बीच में या समुदाय में शिक्षा का बीज बोना चाहती थी उनका मानना था " हमें रोटी, कपड़ा और मकान नहीं चाहिए | हमें अच्छी शिक्षा चाहिए | यदि मेरे बच्चों के पास अच्छी शिक्षा होगी तो हम आपसे  रोटी, कपड़ा और मकान छीन लेंगे और शिक्षा को बच्चों तक पहुंचाने के लिए इन्होने अपना स्कूल के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया | ताकि भट्ठे में, कोयले की खदान में,काम करने वाले और कंस्ट्रक्शन साइट के बच्चे और कूड़ा बीनने वाले बच्चो को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का हक़ मिल सके और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना हो। 

Apna Skool Team, Kanpur