ईट -भट्ठों पर विडियो शो और मजदूर साथियों के साथ बैठक
अपना स्कूल परिवार के द्वारा शाम 5 बजे से 7 तक ईट -भट्ठों पर विडियो शो और मजदूर साथियों के साथ बैठक की जा रही है जिसमें बच्चों की शिक्षा ,बेटियों की शिक्षा ,मजदूरों के अधिकार ,एकता संगठन बनाने , भेदभाव और महिलाओं तथा पुरुषों दोनों के साथ परिवार नियोजन और उनके स्वास्थ्य पर चर्चा की जाती है . उनको जागरूक किया जाता है .
विडियो शो में कुछ इस तरह के विडियो दिखाए जाते है .
1. परिवार नियोजन पर
2. बच्चों की शिक्षा के महत्व पर
3. मजदूर के घर पर
4 . एकता पुर की कहानी ( राम रहीम की कहा
5. मीना की कहानी
6. बेटियों की शिक्षा
7. कचरा पुर की कहानी
विडियो शो के बाद सभी मजदूरों से चर्चा की जाती है और सभी को खाने के लिए मूंगफली भी वितरित की जाती है
No comments:
Post a Comment