पेड़ लगाया ऐसा,
झिलमिल तारो जैसा।
पत्ते हो बिस्कुट जैसे ,
फलों और टॉफी जैसे।
पेड़ लगाया ऐसा ,
झिलमिल तारो जैसा।
डाल पकड़ के अलग हिलाऊँ ,
टप -टप बरसे पैसा।
नाम - कल्पना
कक्षा - 2
अपना स्कूल सम्राट