पेड़
पेड़ों का रंग रंगीला है
पत्ती से लगे सजीला है
लकड़ी की मोटी -मोटी डाले
झूला झूला करती डाले
फूल जब पेड़ों मे आते है
फल झट से बन जाते है
मीठे -मीठे ताजे -ताजे
रोज फल खाते हम
स्वस्थ शरीर बनाते और
आक्सीजन भी पाते हम
पेड़ों की छाया में जाते और
गर्मी की दोपहर बिताते हम
नाम : रामू
कक्षा : 3rd
अपना स्कूल , कालरा- 3rd, कानपुर
No comments:
Post a Comment