स्कूल अगर आयें तो ।
पढ़ना ही पढ़ेगा ।
पढ़ाई अगर जहर है तो ,
पीना ही पड़ेगा ।
गिर - गिर के पढ़ाई में बढ़ते ही रहेंगे ।
अगर फ़ेल भी हों जाये तो ,
पढ़ते ही रहेंगें ।
जिसने भी किया फ़ेल ।
वही पास करेगा ।
स्कूल अगर आयें तो ।
पढ़ना ही पढ़ेगा ।
नाम: महेश कुमार
कक्षा: 4th
अपना स्कूल , महाराजपुर रामा सेंटर, कानपुर
No comments:
Post a Comment