एक गाँव में तीन भाई रहते थे. वह तीनो बहुत गरीब थे. वह भाई जैसे तैसे अपना गुजारा करते थे. एक दिन उस गाँव में एक साधु आया और वे तीनो ने साधु को प्रणाम किया और साधु से कहा स्थान ग्रहण कीजिये तीनो भाइयों ने साधु को भोजन कराया. भोजन समाप्त होने के बाद साधु ने तीनो भाइयों को वरदान प्रदान किया. तीनो ने एक- एक और इसके बाद तीनो ने एक-एक वरदान माँगा. साधु ने ख़ुशी- ख़ुशी वरदान दे दिया. इसके बाद वे सभी लोग ख़ुशी-ख़ुशी रहने लगे.
नाम : रामू
कक्षा: ३rd
अपना स्कूल, कालरा-3rd
No comments:
Post a Comment