लालची बिल्ली
एक बिल्ली बड़ी सयानी ,
रोज पिए चूहों के संग पानी |
फिर भी पेट न भरता उसका ,
दिन भर करती वह अपनी मनमानी |
उछल कूद कर बिल्ली रोई ,
रोते- रोते ही वह सोई |
सौ - सौ को उसने मारा ,
बिल्ली अकेले भूंखी सोई
नाम : सरिता देवी
कक्षा : 8th
अपना स्कूल , पनकी
अच्छा है.
ReplyDelete