कौआ आया
कांव - कांव करता कौआ आया ,
बड़े सवेरे कौआ आया |
जल्दी उठो हो गयी सुबह ,
देखो बाग में मच गयी पक्षियों की कलह |
चिड़ियाँ बोली चूँ-चूँ -चूँ ,
कोयल बोली कूँ-कूँ-कूँ |
मैं भी बोली क्या है ?
उठो-उठो भई शोर मचा है |
कांव - कांव करता कौआ आया ,
बड़े सवेरे कौआ आया |
नाम : सरिता देवी
कक्षा : 8th
अपना स्कूल , पनकी पड़ाव ,
कानपुर
वाह! बहुत बढ़िया...
ReplyDelete