Friday, June 24, 2011

कहानी : पांच मित्र

पांच मित्र 
एक गाँव में पांच मित्र रहते थे | एक दिन एक मित्र बोला कि यार बहुत दिन हो गए हैं , कहीं पर घूमने  नहीं गए हैं , चलो कहीं पर चलते हैं | पांचो मित्र अपने - अपने घर से तैयार होकर आ गए और एक जंगल कि ओर निकल पड़े | वह जिस जंगल में गए वह बहुत घना जंगल था | उस जंगल में एक खतरनाक शेर रहता था | उसकी दहाड़ से सारा जंगल गूंज जाता था और सभी पशु - पक्षी जंगल से बाहर भाग जाते थे | थोड़ी देर बाद वह पांचो मित्र उसी जगह पहुँच गए जिस जगह पर शेर कि गुफा थी , उन्होंने शेर की आवाज सुनी बेचारे डर के मारे पांचो मित्र वहां से वापस  आ गए और तब से वह कहीं बाहर घूमने नहीं गए हैं | 


नाम : सूरज कुमार
कक्षा : 4th 
सेंटर : अपना स्कूल धामीखेड़ा

2 comments:

  1. बडे डरपोक थे । पांच-पांच होकर भी...

    ReplyDelete