हवा के बिना सांस अधूरी है|
पानी के बिना प्यासे है |
और वो अनाज,
जिसके बिना हमारे,
पेट अधूरे है,
मिटटी के बिना,
हर वो इंसान अधूरा है,
और वो झरना, नदियाँ |
पहाड़े और जंगल,
जिसके बिना कुछ सपने अधूरे है,
पर इस पृथ्वी पर बसे,
हर वो बन्दे को,
इसकी खबर नहीं है,
क्योंकि लोगों को,
एसी, पंखे और कूलर का असर है,
नाम: हेमा कुमारी
कक्षा: 12
अपना स्कूल, कानपुर
No comments:
Post a Comment