समय की बहुत है कीमत,
किसी के पास समय है सीमित,
तो किसी के पास समय है असीमित,
समय में बनते है जाने कितने मीत,
जिनसे रहती हैं बहुत सी उम्मीद,
समय के साथ होती है जीत,
समय है तो कट जाती है हर रीत,
समय तो बनाता ही बेकार है,
किसी को बना देता है मोती का हार,
किसी को ऐसा बनाता है समय,
वह हार जाता है तिनके से भी,
समय की होती है सबसे बड़ी मार,
समय का सही से उपयोग ना करो तो,
वह भी हो जाता है बेकार,
Pankaj Kumar
Class: 12th
Apna Skool, Kanpur
The effort of the child is very much appreciated. It is good to do everything on time.
ReplyDeleteGood poem
ReplyDelete