जीते राम और रावण गया हार,
हुई बुराई पे भलाई की जीत,
क्योंकि राम का न था किसी से गलत व्यवहार,
करो सभी से अच्छे व्यवहार,
ताकि मिले समाज का स्नेह और प्यार,
हो जायेंगें संकट के दिन भी प्यार,
बनो माता-पिता के बालक समाचार
हो गई है कोरोना में पुरखन की जिंदगी पार,
पंकज कुमार
अपना स्कूल, कानपुर
No comments:
Post a Comment