चिड़ियों की पेड़ों पर चहचहाहट,
सवेरा होने का समय,
मजदूरों ने बच्चो से काम कराया,
शिक्षा पाने का समय,
पढ़ने के समय बच्चो से मजदूरी का काम करवाया,
तो उसे पढ़ने में क्या मन लगेगा,
थोडा उसकी समझ बनी,
और उसका शादी करा दिया,
तो अपनी जिंदगी ठीक नहीं बनेगा,
किसी को शिक्षा ना दे तो जिंदगी नहीं बनेगी,
इसलिए बच्चो को पढ़ाना है,
और उनको आगे बढ़ाना है,
अशोक कुमार
कक्षा: 9
अपना स्कूल, कानपूर
No comments:
Post a Comment