कर लो गांधी जी को याद ।
ये थे आजादी दिलाने के प्रमुख बुनियाद ।
लेकिन कुछ नहीं करते उन्हें याद ।
न जाने जेल गए कितनी बार ।
हमारे लिए यह नहीं होगा किसी को याद ।
और कुछ तो कहते हमें अपने आप को भूल गए ।
तो गांधी क्या करेंगे हमें करके याद ।
जो ऐसा कहते है शायद उन्हें नहीं है जरा सा भी याद।
की उन्हें का योगदान है जो मिली है हमें आजादी आज ।
कुछ करो तुम उन पर नाज ।
जो करते रहे भूखे पेट आंदोलन ।
और दिला गए गोरों से हमारा राज ।
नाम : पंकज कुमार
कक्षा: 10th
अपना स्कूल , कानपुर
No comments:
Post a Comment