तोता हूँ मै तोता हूँ ।
हरे रंगा का तोता हूँ ।
सुंदर मेरे पंख है ।
चोच मेरी लाल है ।
बादल में उड़ जाती है ।
मीठी -मीठी फल खाती है ।
हरे डाल पर रहता है ।
नाम : विकास
कक्षा : 2
सम्राट सेंटर, अपना स्कूल , तातियागंज ( कानपुर )
तोता हूँ मै तोता हूँ ।
हरे रंगा का तोता हूँ ।
सुंदर मेरे पंख है ।
चोच मेरी लाल है ।
बादल में उड़ जाती है ।
मीठी -मीठी फल खाती है ।
हरे डाल पर रहता है ।
नाम : विकास
कक्षा : 2
सम्राट सेंटर, अपना स्कूल , तातियागंज ( कानपुर )
Mahatama Gandhi 73rd Death Anniversary father of the nation which will motivate you in your life. which has been celebrated by " APNA SKOOL "
कर लो गांधी जी को याद ।
ये थे आजादी दिलाने के प्रमुख बुनियाद ।
लेकिन कुछ नहीं करते उन्हें याद ।
न जाने जेल गए कितनी बार ।
हमारे लिए यह नहीं होगा किसी को याद ।
और कुछ तो कहते हमें अपने आप को भूल गए ।
तो गांधी क्या करेंगे हमें करके याद ।
जो ऐसा कहते है शायद उन्हें नहीं है जरा सा भी याद।
की उन्हें का योगदान है जो मिली है हमें आजादी आज ।
कुछ करो तुम उन पर नाज ।
जो करते रहे भूखे पेट आंदोलन ।
और दिला गए गोरों से हमारा राज ।
नाम : पंकज कुमार
कक्षा: 10th
अपना स्कूल , कानपुर
आलू बोला मुझको खालू ।
मैं तुमको मोटा कर दूँगा ।
पालक बोला मुझको खालू ।
फिर मै तुमको ताकत दूँगा ।
यह कर रह था गोभी , मटर , टमाटर।
गोभी , गाजर , भिंड्डी भी तैयार है ।
अगर खाना भी चाहते हूँ तो ।
आजा मेरे सब्जी राजा ।
आके मुझे बिना पकाए खाजा ।
नाम : राजा
कक्षा: 2nd
अपना स्कूल , सम्राट सेंटर , कानपुर
हम कब तक मौन रहेंगे ।
कब तक स्त्री का जुल्म यूँ देखते रहेंगे ।
आज किसी का घर उजड़ा हुआ है ।
लेकिन कल हमारी बारी भी आ सकती है ।
यह केवल हमारे समाज की बेटी हीं नहीं ,
हमारे पूरे देश की बेटी है ।
ये जुल्म , हत्या , रेप कब तक होते रहेंगें।
कब तक हम इन जुल्मों को हम सहते रहेंगें।
हमें इसका समाधान ढूँढना ही होगा ।
नहीं तो गंदें काम का कारवाँ बढ़ता ही जाएगा ।
मुकेश कुमार
अपना स्कूल , कानपुर