Sunday, August 1, 2021

पंछी


काश मैं पंछी की तरह उड़ पाता 

सारे जग को मैं देख पाता 

एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर मैं जाता 

खट्टे मीठे फल खाता  

नदी में मैं जाता 

मीठा पानी मैं  पीता

जंगल में  मैं जाता 

जानवरों को मैं देख पाता 

काश मैं पंछी की तरह उड़ पाता 

काश मैं पछि की तरह उड़ पाता 

          रोहित 

         कक्षा - 10

अपना स्कूल कानपुर 

No comments:

Post a Comment