हे कोरोना तूने बहुत कुछ बिगाड़ा
जाने कितने विधार्थी को पछाड़ा है
प्रधानमंत्री ने कितना कोर्स छोड़ा है
बच्चे गए मजदूरी करने होड़ा
कोई चरा रहा बकरी तो
कोई चरा रहा घोडा है
कोरोना तूने तो रहम
न खाया गरीबों पे थोडा
गए जहां मजदूर उस स्थान को छोड़ा है
वहाँ से घर की ओर बिन चप्पल दौड़ा
पैरो में पड़े बहुत से रोड़ा हैं
गरीबों को समय का पड़ा कोड़ा
हे कोरोना तूने किसी को नही छोड़ा है
पंकज कुमार
कक्षा : 11
अपना स्कूल, कानपुर
No comments:
Post a Comment