चिड़िया रानी
चिड़िया रानी आओ तुम ,
मुझको गीत सुनाओ तुम ।
थोड़े दाने खाओ तुम ,
दाने खाकर उड़ जाओ तुम ।
मेरी सहेली बन जाओ तुम ,
मुझको भी उड़ना सिखलाओ तुम
मेरे आंगन में तुम रोज आना ,
चुन चुन दाने तुम खूब खाना ।
नाम : सनी
कक्षा : 5th
सेंटर : अपना स्कूल , तमसहा
No comments:
Post a Comment