Thursday, July 14, 2011

कविता : मैं हूँ फूल

मैं हूँ फूल
फूल हैं हम फूल हैं .......,
सुंदर सुंदर फूल हैं.........|
सभी को खुशबू हैं हम देते..., 
आपस में मिलजुल कर रहते|
फूल के प्रकार हैं अनेक .,
बगिया में खिलते हैं एक |
ये सुंदर फूल रंग रंगीले,
 लाल , नीले और पीले .|
फूल हैं हम फूल हैं ,
रंग रंगीले फूल हैं|


नाम : अंकित कुमार
कक्षा : 4th 
सेंटर :अपना स्कूल , धामीखेडा

No comments:

Post a Comment