बच्चों भुल न जाना तुम अपना फर्ज निभाना
हस-हस भोजन करते है जहां एकता की मिलती है शिक्षा
तुम शिक्षित बन के दिखाना बच्चों भुल न जाना
एकता की शिक्षा देते हैं जहां
बतलाते हैं जीवन का भेद जहां
तुम एकता बनाए रखना खुशहाली बनाए रखना
तुम अच्छे बन के दिखाना बच्चों भुल न जाना
गुरु दयालु हैं जहां के गिरते हुए को उठाते हैं वो
टुटे जो हौसला धीर बंधाते है वो
तुम ऐसे गुरु बन के दिखाना बच्चों भुल न जाना
सिखलाते है राष्ट्र प्रेम की शिक्षा जहां
भय दिखला के अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं जहां
तुम अनुशासित बन के दिखाना बच्चों भुल न जाना
मिलती है जहां हर सच्चाई की राह
तुम इन राहों पर चल के दिखाना
बच्चों भुल न जाना
गुंजती हैं जहां बच्चों की खुशी तुम ऐसा स्कूल बनाना
बच्चों भुल न जाना तुम अपना फर्ज निभाना
Ranno Prajapati
Class - 12th
Apna Skool, Kanpur
No comments:
Post a Comment