कोरोना को हराना है |
भारत को वाएरस से मुक्त बनान है |
हाथ धोते जाना है |
सभी को यह पाठ पढ़ाना है |
न हारे हम किसी भी तूफ़ान से,
न हारे हम इस कोरोना की रफ़्तार से,
अपनो से दूर रहकर ही अपनो की सुरक्षा करेंगे हम,
स्वच्छता को अपनाकर ही,
कोरोना से जंग लड़ेंगे हम,
घर पर ही रहेंगें हम ,
कोरोना से ना डरेगें हम,
अब तो इसे जाना है,
वापस फिर नहीं आना है,
नाम : जूली
कक्षा : 7
अपना स्कूल, तातियागंज, कानपुर
No comments:
Post a Comment