Friday, May 28, 2021
Ration Distribution at Brick Kiln
Thursday, May 27, 2021
मेरा गाँव
जलती जमीं में, चमकती धूप में,
बहती लू में अगर पड़े मेरे पाँव,
और महसूस होने लगे पीपल का छाँव,
तो समझो आ गया मेरा गाँव,
ठंडी हवाएं हो, सुन्दर घटाएं हो,
नहर तालाबों में पानी का ठहराव हो,
और बादलों का घेराव हो,
तो समझो आ गया मेरा गाँव,
नाम: ज्योति
अपना स्कूल, कानपुर
Wednesday, May 26, 2021
Sports Material
Apna Skool, Samarat Center, Kanpur
Tuesday, May 25, 2021
Sunday, May 23, 2021
क्या हुआ पेड़ों का
क्या हुआ इन पेड़ो को,
जो इस तरह रूठ गए,
क्या हुआ इन बादलों को,
जो अब बरसना भूल गए,
लोग पहले कुओं से ,
पानी पिया करते थे,
शाम को एक जगह बैठकर,
कहानी किया करते थे,
कहाँ गए वो दिन,
चाहे गम हो प्यार,
हम आपस में प्यार किया करते थे,
अब क्या हुआ,
अब लोग आपस में मतभेद किया करते है ,
लोग अब प्यार के साथ,
पेड़-पौधों को भी काट दिया,
जो रिश्ता था आपस में,
वो जातियां में बाँट दिया,
अब क्या होगा,
नए जवानो के आने से,
मजदूर आधे भूखे मर गए,
महंगाई बढ़ जाने से,
हमें और तुम्हें पढ़ने से,
क्या होगा,
हम सब मिलकर पढ़ें,
तभी सामाज में बदलाव आएगा,
नाम: अशोक कुमार
कक्षा: 9
अपना स्कूल, कानपुर
Saturday, May 22, 2021
Friday, May 21, 2021
मेरा गाँव
जलती जमी में, चमकती धूप में,
बहकती लू में अगर पड़े मेरे गाँव,
और महसूस होने लगे, पीपल का छाँव,
तो समझो आ गया मेरा गाँव,
ठंडी हवाएं हो सुन्दर घटाएं हों,
नहर, तालाबों में, पानी का ठहराव हो,
और बादलों का घेराव हो |
तो समझो आ गया मेरा गाँव,
तेरी बुराइयों को हर एक अखबार कहता है |
और तू मेरे गाँव को गंवार कहता है |
नाम: ज्योति कुमारी
कक्षा: 10
अपना स्कूल, कानपुर
Thursday, May 20, 2021
Milk Powder Distribution (Phase-2)
Today, on the Samrat Brickfield, the kids of laborers who are in the age group of 0 to 2 years were given milk powder to these 30 children, in the family three units were given 500 grams for two children i.e. one and a half kilogram were given in the family. 1 kg of milk has been given to a child and milk has been given to 6 children of Balaji Brickfield. 65 units of total milk powder have been distributed to the laborers. This milk powder has been distributed by the Apna Skool at Kanpur brick kiln area Where do migrant laborers work in brick kilns?
Milk Powder Distribution ( Phase-1)
Apna Skool distributed milk powder to the children of laborers working in brick kilns so that in this epidemic, mothers can give milk to their children and kids become healthy.
Apna Skool (Jagriti Bal Vikas Samiti), Kanpur
Wednesday, May 19, 2021
Tuesday, May 18, 2021
Ration Distribution at Brick Kiln
Ration distribution was done to the children in Apna Skool Rama Center, in which 5 kg rice and 300 grams oil, sugar, and salt packets have also been given. This ration has been given to the children whose parents work in the brick kilns.
Apna Skool, Maharajpur Center, Kanpur
फूल
फूल कितना प्यारा है |
सबको लगता न्यारा है |
लाल -पीले , नीले हरे |
बगियाँ में सब हरे-भरे |
मेरे मन को भाते है |
अपने पास बुलाते है |
फूल कभी तुम मत तोडें |
दूर से ही बस इनको देखो |
धरती में नन्हें तारे है |
सुन्दर -सुन्दर और न्यारे है |
नाम: मुस्कान
कक्षा : 2
अपना स्कूल, सम्राट सेण्टर, कानपुर
Monday, May 17, 2021
Ration Distribution at Bhoganipur
Apna Skool has distributed rations to the students of Apna Skool at Bhoganipur center. In which 45 children from 26 families have been distributed the ration material apart from this, sports material Ludo and toys have also been given to all the students.
Apna Skool Bhoganipur Center, Kanpur UP
Sunday, May 16, 2021
कोरोना काल
कोरोना काल चल रहा है |
लोगों का हाल मचल रहा है |
इस काल में जीवों की संख्या घट रही है |
जिसमें पर्यावरण सुन्दर और साफ़ हो रहा है |
कोरोना काल को रोकने के लिए ,
सरकार देश के हर राज्यों में लॉकडाउन लगा रही है |
जिसमें मजदूरों की समस्या और बढ़ रही है |
इसमें अधिकतर मजदूर साथी भूखों से बेहाल है |
कोरोना काल चल रहा है |
लोगों का हाल मचल रहा है |
नाम : पूजा
कक्षा :8
अपना स्कूल, कानपुर
Saturday, May 15, 2021
Mask Distribution at brick kiln
Today, distributing masks to 50 laborers of Bala Brickfield village of Sujanpur and discussions were made to get the vaccine to all the workers as well as we have aware about the covid-19 and importance of the vaccination,
Apna Skool, Kanpur ( UP)
Thursday, May 13, 2021
मजदूर क्यों
मजदूर क्यों मजदूरी करता है धूप में,
तब उसका जीवन क्यों कटता है भूख से ,
सुबह-शाम कड़ी मेहनत करता ,
तब जाकर बच्चे और बीबी के पेट भरता ,
बहुत मजदूर भट्ठे में करते हैं काम ,
अपने बच्चे के लिए होते है दिन -रात परेशान,
लोकडाउन में बहुत काम बंद हो गए,
जो बहुत कमाते -खाते है उसका जीवन बदहाल हो गया,
सब परिवार मिलकर काम करे,
तब पैसा मिलता है,
हम लोग स्कूल जाते है ,
भट्ठा मालिक और मुंशी कहते है,
स्कूल जाकर क्या करेगा,
काम भट्ठे में ही कर ,
नाम : अशोक कुमार
कक्षा : 10
अपना स्कूल, कानपुर
Wednesday, May 12, 2021
Ration distribution at Brick kiln
Today, ration has been distributed to 32 children at Apna Skool Samrat Center, 8 kg 500 grams rice and 500 grams Rajma 250 grams Makhana 250 grams Soya Bada 500 grams salt 100 grams coconut 50 grams turmeric, etc. we have been distributed to all the children.
Apna Skool, Samrat Center, Kanpur
कोरोना
कोरोना को हराना है |
भारत को वाएरस से मुक्त बनान है |
हाथ धोते जाना है |
सभी को यह पाठ पढ़ाना है |
न हारे हम किसी भी तूफ़ान से,
न हारे हम इस कोरोना की रफ़्तार से,
अपनो से दूर रहकर ही अपनो की सुरक्षा करेंगे हम,
स्वच्छता को अपनाकर ही,
कोरोना से जंग लड़ेंगे हम,
घर पर ही रहेंगें हम ,
कोरोना से ना डरेगें हम,
अब तो इसे जाना है,
वापस फिर नहीं आना है,
नाम : जूली
कक्षा : 7
अपना स्कूल, तातियागंज, कानपुर
प्यारी माँ
प्यारी जग से न्यारी माँ,
खुशियां सारी माँ,
चलाना हमें सिखाती माँ,
मंजिल हमें दिखाती माँ,
खाना हमें खिलाती हमें,
लोरी गाकर सुनाती माँ ,
प्यारी -प्यारी न्यारी माँ,
सबसे अच्छी सुन्दर माँ,
नाम: स्नेहा कुमारी
कक्षा: 8
अपना स्कूल, तातियागंज, कानपुर
Monday, May 10, 2021
Sunday, May 9, 2021
जमीर जिन्दा है
जमीर जिन्दा रख,
कबीर जिन्दा रख,
सुलतान भी बन जाए तो,
दिल में फ़क़ीर जिन्दा रख,
होसलें के तरकश में ,
हार जा चाहे जिन्दंगी में सब कुछ ,
मगर फिर से जीतने की वो ,
उम्मीद जिन्द्दा रख ,
नाम: रोहित कुमार
कक्षा : 10
अपना स्कूल, तातियागंज
Friday, May 7, 2021
Mask Distribution ( Brick Kiln site )
Mask Distribution ongoing in the brick kiln site so that brick kiln labor can be lived safe. we have informed all brick kiln labor to stay safe, always wear the mask and keep on social Distancing as well as wash a hand properly.
Apna Skool, Maharajpur Center, Kanpur ( UP)
Wednesday, May 5, 2021
Education still ongoing in the brick kiln
In these horrible situations or pandemic offline study still ongoing in the brick kiln site, we are trying to provide an offline education to the brick kiln labour students to get basic education such as literacy and numeracy as well as we all are following the rule & regulation of covid-19
Apna Skool, Samrat Center, Kanpur