Saturday, December 23, 2017

सब्जियां बोली

आलू बोला मुझको खालो,
मैं तुमको मोटा कर दूंगा। 

पालक बोली मुझको खालो,
मैं तुमको ताकत दे दूँगी। 

बैगन , गोभी ने मुँह खोले, 
शलजम, गाजर,मटर भी बोले।

अगर हमें भी खाओगे,
तो खूब बड़े हो जाओगे। 

नाम : जूली 
कक्षा : 4 
(अपना स्कूल तातियागंज)

1 comment:

  1. उत्तम विचार, जूली.

    जैसा खाओगे वैसे ही बनोगे. अच्छे स्वास्थ्य के लिये, अच्छा भोजन करें. और हाँ, रोज रात को सोने से पहले और सुबह उठने के बाद, दांत साफ़ करना न भूले.

    -अशोक गुप्ता

    ReplyDelete