दिल्ली की बिल्ली
दिल्ली से बिल्ली मंगवाई ,
खाती है वह दूध मलाई |
काली काली , मोटी मोटी ,
पूँछ बड़ी है आँखे छोटी |
चूहे जब बिल्ली की हैं आहट पाते,
डर कर बिल में छिप जाते |
जब मै इसको दूध पिलाऊं ,
तब करती यह म्याऊं म्याऊं |
नाम : सलेहा
कक्षा : 2nd
सेंटर : अपना स्कूल , पनकी पड़ाव
मजा आ गया ब्लॉग देख कर
ReplyDelete