Sunday, September 18, 2011

कहानी :यह मेरा भाई है


यह मेरा भाई है

बहुत समय पहले की बात है , एक गाँव में कई लोग तीर्थ पर निकले | वे सभी लोग एक पहाड़ी पर पहुंचे | उस टोली में एक बारह साल की लड़की थी और उसका एक लगभग चार साल का भाई भी था | उन सभी लोगों को उस पहाड़ी को पर करना था | सभी लोग उस पहाड़ी को पार करने लगे | लड़की ने अपने भाई को पीठ पर बैठा लिया और उस पहाड़ी को पार करने लगी यह देखकर एक आदमी ने उससे पूंछा इतना बोझ लेकर क्यों चढ़ रही हो | फिर लड़की ने कहा की यह बोझ नहीं है यह तो मेरा भाई है |  

नाम : संगीता कुमारी 
कक्षा : 3rd  
सेंटर : अपना स्कूल , धामीखेड़ा



1 comment: