Sunday, April 3, 2011

शीर्षक : सोच समझ कर कदम उठाना

 सोच समझ कर कदम उठाना  
एक बहुत समय पहले की बात है कि किसी एक गाँव के पास एक बहुत बड़ा पहाड़ था | उस पहाड़ के ऊपर चीटियों का एक बिल था | उन्होंने गर्मी में अपने साथियों से कहा कि चलो धान लेने चलते हैं फिर सभी चीटियों ने मिलकर बहुत धान इकठ्ठा किया | पूरी गर्मी भर खाया , बरसात में भी और आने वाले सर्दी के मौसम में भी खाया | फिर सबका बंटवारा हुआ | सबको अपनी - अपनी मेहनत के बराबर हिस्सा मिला और उन्होंने आगे आने वाले समय में खाया और आगे के लिए बीन कर रखा | 










नाम : अमित कुमार 
कक्षा : 4th  
सेंटर : अपना स्कूल 
          कालरा प्रथम 


2 comments:

  1. मेहनत का फल मिला...कभी भूखे नहीं रहना पड़ा.

    ReplyDelete
  2. सही सीख दी इस लघु कथा ने.

    ReplyDelete