Tuesday, April 6, 2021
Monday, April 5, 2021
एक शाम
मैं उस डूबता हुआ,
सूरज को देख रही थी,
आकाश की गहराइयों,
को नाप रही थी,
नभ में जो ऐसे रंग बिखरे थे,
मानों ऐसा लगता है,
जैसे उसके चहकने के नखरे थी |
शाम को क्या वह,
हवा की अदाएं थी ,
और बादल की क्या घटाएं थी ,
हार्ट ऐसे पिघला जैसे ,
नदियाँ बहती जा रही थी ,
नाम: हेमा
कक्षा :12
अपना केंद्र, कानपुर
Sunday, April 4, 2021
शहीद दिवस
कभी नहीं संघर्ष से ,
इतिहास हमारा हार ,
बलिदान हुए जो वीर जवा,
उनको नमन हमारा,
बिना मतलब के वीरों ने
दुर्बल को नहीं मारा ,
जो शहीद हुए है सरहद पर,
उनको नमन हमारा ,
उनको राहों पर हम उन्हें ,
चलना सिखायेंगें ,
उनकी गाथा को कल ,
ये बच्चे गायेंगे,
जन - जन क है प्यारा ,
नाम: रानी
कक्षा : 7
अपना स्कूल, ततियागंज
Subscribe to:
Posts (Atom)