मिला जो वक्त,
उसे खोना नहीं चाहिए,
इंसान को जागकर
कभी खोना नहीं चाहिए ,
है जो वक्त
कुछ करने का
सपनों को आगे बढाने का ||
वक्त मिला तो
कुछ करो यारो
ये जिन्दगी है
इसे बेमौत न मारो
वक्त को पकड़ना
इतना आसान नहीं हैं,
इसे रोक दें,
ऐसा कोई तूफ़ान नहीं है
चाहता हर कोई है
कि हमें सब मिल जाए,
ये कोई फूल नहीं हैं
की धूप लगा और खिल जाए
अशोक कुमार
अपना स्कूल, कानपुर
No comments:
Post a Comment