Monday, January 31, 2022
Sunday, January 30, 2022
Monday, January 3, 2022
न किसी से गलती होती
जुबान न होती तो,
महाभारत और रामायण न होती
न किसी से गलती होती
बोलने से प्यार भी बढ़ता है
तो कठोर बोलने से नफरत भी होती है
कभी-कभी कठोर बोलने से झगड़ा भी होता है.
प्यार से बोलना हमें भाषा ही सिखाती है
जुबान से बोलो प्यार से
किसी को ना बोलो कठोर वचन
जुबान से बोलो मीठी वाणी
किसी को ना हो कभी परेशानी
पंकज कुमार
अपना स्कूल, कानपुर
वक्त ( Time )
मिला जो वक्त,
उसे खोना नहीं चाहिए,
इंसान को जागकर
कभी खोना नहीं चाहिए ,
है जो वक्त
कुछ करने का
सपनों को आगे बढाने का ||
वक्त मिला तो
कुछ करो यारो
ये जिन्दगी है
इसे बेमौत न मारो
वक्त को पकड़ना
इतना आसान नहीं हैं,
इसे रोक दें,
ऐसा कोई तूफ़ान नहीं है
चाहता हर कोई है
कि हमें सब मिल जाए,
ये कोई फूल नहीं हैं
की धूप लगा और खिल जाए
अशोक कुमार
अपना स्कूल, कानपुर