प्यारी तितली कहाँ चली तुम,
फूल छोड़ कर कहाँ चली तुम।
बागो में न जाना तुम,
चिड़ियों के संग उड़ना तुम।
आकाश में न जाना तुम ,
मेरे संग में रहना तुम ।
साथ –साथ हम खेलेंगे,
सखी सहेली बन जाना तुम ।
नाम : तितली
कक्षा : 1
अपना स्कूल सम्राट सेंटर
No comments:
Post a Comment