चिड़िया रानी
चिड़िया रानी आती है,
चूँ-चूँ गीत सुनाती है।
हमको पास बुलाती है,
पर हाथ मेरे न आती है।।
आओ मेरी चिड़िया रानी,
खाओ ये सब दाना पानी II
खाओ ये सब दाना पानी II
सखी सहेली तुम बन जाओ,
मुझको भी उड़ना सिखलाओ
आसमान की सैर कराओ I
नाम - शिवानी
कक्षा - 2
अपना स्कूल हनुमानगढ़ी (बिहार)
No comments:
Post a Comment