कवितायेँ
1 जब भूखी मुन्नी रोई .....,
तब मम्मी ने बोतल धोई |
पापा ने तब झट आग जलाई,
मैंने तब लम्बी तान लगाई |
2 मुन्ना मुन्नी चढ़े पेड़ पर ,
देख लगे हैं अखरोट |
टूटी डाली गिर गया मुन्ना ,
हो गई मुन्नी लोट पोट |
3 हूँ मै छोटा सा माली .......,
पौधे लगा कर खाद है डाली |
क्यारी क्यारी मेरी प्यारी प्यारी ,
सब्जी बोई न्यारी न्यारी |
4 सर्कस का मै हाथी हूँ ,
बंदर का मै साथी हूँ |
बच्चों का मैं साथी हूँ,
हँसता और हंसाता हूँ|
नाम : संगीता
कक्षा : 4th
सेंटर : अपना स्कूल , धामीखेड़ा
No comments:
Post a Comment