बसंत ऋतु जब आती है ,
कोयल अपना गीत सुनती है |
बागों में जब वह जाती है ,
खूब मजे से गीत गाती है |
बसंत ऋतु जब आती है ,
हम सब को खूब लुभाती है |
बसंत ऋतु जब आती है ,
कोयल अपना गीत सुनाती है |
नाम : प्रकाश कुमार
कक्षा : 5th
अपना स्कूल , धामीखेड़ा
No comments:
Post a Comment