Wednesday, August 20, 2014
Thursday, July 3, 2014
Distribution of Progress Report and Cultural Program (18 June 2014)
June month the end of term, and a graduation ceremony with an annual function is held each year. This year, the function was held at the Tatiyaganj centre and the chief guests were R Ramachandran Sir, Rashtrabandu ji (Poet), Ramesh Dixit ji (Director of Muk Badhir Vidhyalay) and Tripathi Ji, who handed out report cards and prizes (a story book and game of Ludo). Children participated in a Tilak ceremony, which also included the parents, and the event ended with a cultural program.
Tuesday, June 17, 2014
Good News
UP Board 10th class result was announced on 30May 2014.
and five children from Apna Skool passed with distinction (All got above 65% marks)
1- Shubham (Apna Skool Dhamikheda)
2- Rampyari (Apna Skool Panki)
3- Tulshi (Apna Skool Panki)
4- Vishambar (Apna Skool Panki)
5- Monu (Kalra Apna Skool)
.JPG)

.JPG)
Families of all these children have no word to show their feelings. They are very happy and are proud of the achievements of their children.
Apna Skool team is also very happy. Thanks to all of you for your kind support.
1- Shubham (Apna Skool Dhamikheda)
2- Rampyari (Apna Skool Panki)
3- Tulshi (Apna Skool Panki)
4- Vishambar (Apna Skool Panki)
5- Monu (Kalra Apna Skool)
Families of all these children have no word to show their feelings. They are very happy and are proud of the achievements of their children.
Apna Skool team is also very happy. Thanks to all of you for your kind support.

Monday, June 16, 2014
News about Apna skool children
Apna Skool news published in Amar Ujala on 12 June 2014.
http://epaper.amarujala.com/
Monday, June 2, 2014
ईंट भट्टों में काम के बोझ के नीचे दबे प्रतिभावान बच्चे ,सिर्फ एक मौका मिलने की जरुरत है
"अजय पर यह बात सच साबित होती है ,की हीरा कोयले की खान में मिलता है ।" -
(अजय ने अपनी कक्षा 7 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। )
मेरा नाम अजय है।मुझे आप सबको बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है, की भट्टे पर प्रतिदिन
काम करने के साथ- साथ समय मिलने पर पढाई करते हुए ,इस वर्ष मैंने अपनी कक्षा में
प्रथम स्थान प्राप्त किया है।मेरी माँ भी बहुत खुश है। काफी समय पहले मेरे
पिता जी का स्वर्गवास हो गया। मेरे बड़े भाई जिनकी शादी हो चुकी है वो अपने
परिवार के साथ अलग रहने लगे। मैं ,मेरी बूढी माँ और मेरा छोटा भाई विजय एक
साथ कालरा भट्टे पर रहते है। हम झारखण्ड के रहने वाले है लेकिन वहां पर
आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारन ,हमारा परिवार काम की तलाश में उत्तर
प्रदेश राज्य के कानपुर जिले में चौबेपुर की तरफ कालरा भट्टे पर अक्टूबर से
जून तक ईंट की निकासी करने का काम करते है। उसके बाद वापस अपने गाव
झारखण्ड चले जाते है।
मैंने अपनी पढाई कालरा भट्टे पर चल रहे अपना स्कूल
से शुरू की। मैं भट्टे पर निकासी का काम करता और काम के बीच में जैसे ही
समय मिलता मैं अपना स्कूल में आकर पढाई करता। मुझे पढ़ना बहुत पसंद है।
कक्षा 5 तक की पढाई मैंने अपना स्कूल कालरा भट्टे पर ही पूरी की।उसके बाद
मेरा दाखिला अपना स्कूल के द्वारा चौबेपुर के आदर्श इण्टर कॉलेज में कराया
गया। सारा सहयोग अपना स्कूल के द्वारा ही होता है. किताबो से लेकर फीस और
यूनिफार्म तक। मेरा छोटा भाई विजय भी मेरी ही कक्षा में पढता है।
Sunday, May 11, 2014
निरंजन का अपने पिता और आस पास के लोगों की शराब छुड़वाने का सफलता भरा प्रयास
मेरा नाम निरंजन कुमार है ! मैं कक्षा 7 में पढ़ता हूँ ! मेरी माता का नाम
श्रीमती उर्मिला देवी और पिता का नाम श्री कृष्णा मांझी है ! मेरे 3 भाई और
6 बहने है ! मैं बिहार राज्य के जिला गया के ग्राम जमुआवा का रहने वाला
हूँ!
हमारे राज्य बिहार में रोजगार की कमी होने के कारण, मेरे पिता जी ठेकेदार से 10,000 रु. पेशगी लेकर उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर के थाना चौबेपुर क्षेत्र के देदूपुर भट्टे पर या वही के किसी दूसरे भट्टे पर ईट बनाने 6 महीने के लिए आते है ! मैं अपने भाई और बहनों के साथ जागृति बाल विकास समिति के अन्तर्गत 30 वर्षों चल से रहे अनौपचारिक केंद्र अपना स्कूल में प्रतिदिन पढ़ने जाते है !
मेरे पिता जी पिछले वर्ष रोज शराब पीते थे और रोज घर पर लड़ाई करते थे ,आस पास के पड़ोसियों से भी लड़ाई करते थे ! तब अपना स्कूल में दीदी ने बाल सभा में बताया की अपने -अपने पिता और भाई को शराब पीने से मना करना है क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है ! तब उसी दिन जब मैं घर आया और अपने पिता जी से कहा की पिता जी शराब मत पीना क्योंकि शराब से कोई भी फायदा नहीं है वो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है! और अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हम आपसे दूर चले जायेंगे ! तब से मेरे पिता जी सप्ताह में 2 दिन शराब पीने लगे और धीरे धीरे अब उन्होंने शराब पीना बंद कर दिया है ! उसके जो पैसे बच रहे है उससे परिवार के पालन पोसन को और बेहतर बनाने में लगा रहे ! मेरे पिता जी को देखकर और समझाने पर मेरे जीजा ने भी शराब पीना बंद कर दी है ! और आस पास के लोग भी शराब छोड़ने की कोशिश कर रहे है !
पिता जी ने पिछले एक वर्ष से शराब बिल्कुल नहीं पी है।जिससे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। घर में सभी बहुत खुश है।
हमारे राज्य बिहार में रोजगार की कमी होने के कारण, मेरे पिता जी ठेकेदार से 10,000 रु. पेशगी लेकर उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर के थाना चौबेपुर क्षेत्र के देदूपुर भट्टे पर या वही के किसी दूसरे भट्टे पर ईट बनाने 6 महीने के लिए आते है ! मैं अपने भाई और बहनों के साथ जागृति बाल विकास समिति के अन्तर्गत 30 वर्षों चल से रहे अनौपचारिक केंद्र अपना स्कूल में प्रतिदिन पढ़ने जाते है !
मेरे पिता जी पिछले वर्ष रोज शराब पीते थे और रोज घर पर लड़ाई करते थे ,आस पास के पड़ोसियों से भी लड़ाई करते थे ! तब अपना स्कूल में दीदी ने बाल सभा में बताया की अपने -अपने पिता और भाई को शराब पीने से मना करना है क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है ! तब उसी दिन जब मैं घर आया और अपने पिता जी से कहा की पिता जी शराब मत पीना क्योंकि शराब से कोई भी फायदा नहीं है वो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है! और अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हम आपसे दूर चले जायेंगे ! तब से मेरे पिता जी सप्ताह में 2 दिन शराब पीने लगे और धीरे धीरे अब उन्होंने शराब पीना बंद कर दिया है ! उसके जो पैसे बच रहे है उससे परिवार के पालन पोसन को और बेहतर बनाने में लगा रहे ! मेरे पिता जी को देखकर और समझाने पर मेरे जीजा ने भी शराब पीना बंद कर दी है ! और आस पास के लोग भी शराब छोड़ने की कोशिश कर रहे है !
पिता जी ने पिछले एक वर्ष से शराब बिल्कुल नहीं पी है।जिससे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। घर में सभी बहुत खुश है।
Monday, May 5, 2014
Pictures of the Educational trip of Apna Skool(22 March 2014)
Apna Skool arranged an
educational Tour for the students (around 70) of class4th to 8th on 22
March 2014. Apna Skool group departed for Lucknow by bus. First of all
we visited Science City. Here children enjoyed Cimax show movie and
dinosaur park. Besides it they saw Imambada and Planetarium. 3-D show
attracted the kids very mu
Subscribe to:
Posts (Atom)