Thursday, October 10, 2024

Child from Apna Skool - winner of inter -School competition at Kanpur Zoo (Wild Life Week celebration 2024)

Vanya Praani Saptah '24 was celebrated in Zoological Park, Kanpur. Inter-school competitions were organized, in which around 35 schools(2000 students) participated. Children of migrant workers from Apna Skool Education centre also participated in the competitions.

• Pooja (12th) won Third prize in "Essay'' (Senior group)




2 Oct. 2024 Celebration

गांधी जयंती के अवसर पर भट्ठे पर सामूहिक स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया सभी मजदूरों ने सर्वप्रथम अपने घर से सफाई अभियान शुरू किया फ़िर अपने आसपास की सफाई की सफाई के महत्त्व को समझाया कूड़े के लिए एक गड्ढा बनाया गया इसमें घर से निकलने वाला कूड़ा डालेंगे .बच्चों ने लोगों को जागरूक करने के लिए सफाई से सम्बंधित नुक्कड़ नाटक भी किये।

 बच्चों ने अपने -अपने नाम के पेड़ भी लगाए। बच्चों के माता -पिता ने पेड़ों के रख रखाव की जिम्मेदारी ली।