Monday, April 10, 2023

Eye Camp(8th April 2023)

Apna Skool organized an eye camp with the help of Sankara Eye Hospital at Tatiyaganj Centre on 8th April 2023. Doctors checked eyes of 109 students and 25 brick kiln workers. 19 students were found to be treated. Some of them were advised to use glasses and others were for some medicines. Apna Skool will arrange for it.





Saturday, April 1, 2023

आशा फॉर एजुकेशन सिलिकॉन वैली के माध्यम से, IIT कानपुर के शोधार्थी अतिका और अनुभव द्वारा अपना स्कूल केंद्रों का दौरा

 अपना स्कूल में, आशा फॉर एजुकेशन सिलिकॉन वैली के माध्यम से, IIT कानपुर के शोधार्थी अतिका और अनुभव ने अपना स्कूल द्वारा संचालित सभी केंद्रों का दौरा किया। उसके बाद अतिका और अनुभव ने अपना स्कूल के सभी बच्चों से पढ़ाई पर चर्चा की और अपना स्कूल के सभी बच्चों ने कविता, कहानी, गीत आदि सुनाएँ |


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

 अपना स्कूल के सभी केन्द्रों पर 10 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपना स्कूल के समन्वयकों , शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने महिलाओं तथा बड़ी लड़कियां के साथ सामूहिक चर्चा की .

* महिलाओं के साथ परिचय तथा हस्ताक्षर l
* गीत - मैं तुमको विश्वास दूं, तुम मुझको विश्वास दो........
* महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया तथा समझाया गया।
* लड़कियों की पढ़ाई के बारे में चर्चा हुई जो बड़ी लड़कियां विद्यालय नहीं आ पाती हैं उनसे 1 घंटे के लिए समय निकालकर विद्यालय आने के लिए कहा गया।
* अपना स्कूल की तरफ से शिक्षा ग्रहण कर रही बड़ी लड़कियों के बारे में बताया गया जैसे अंजनी, पूजा, हेमा आदि।
* धूम्रपान व बचत पर चर्चा की गई।
* कुछ महिलाएं गुटका मसाला खाती हैं जिन्हें उनके रोक के लिए कहा गया तथा उनसे होने वाली हानियों के बारे में बताया गया।
* साफ सफाई के बारे में बताया गया तथा बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय एवं समय से भेजने के लिए कहा गया।
* दहेज न लेने एवं शिक्षा पर आधारित दो फिल्में दिखाई गई जिन पर आधारित प्रश्न उत्तर भी पूछे गए।