आज अपना स्कूल कालरा -3 और अपना स्कूल विष्णु पर बच्चों का जन्मदिन मनाया गया। जिसमे विजया दीदी ,अपना स्कूल के शिक्षक समन्वयक और बच्चों के अभिभावक शामिल हुए। बच्चों ने मिलकर केक काटा और सभी ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। बच्चे केक काटकर बहुत खुश थे। क्योंकि इनका जन्मदिन घर में तो मनाया नहीं जाता है। लेकिन साल में एक बार इसी माह अपना स्कूल के प्रत्येक सेंटर में सभी बच्चों का जन्मदिन बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। जिसमे बच्चे खूब मजा करते है। प्रत्येक बच्चे को उपहार में कॉपी ,पेंसिल ,रबड़,बॉल, बैडमिंटन ,लूडो और कहानी की किताबे दी गयी। खाने में सभी को पेठा और केला दिया गया। जून माह में बच्चे अपने माता -पिता के साथ वापस अपने -अपने राज्य चले जाते है। क्योंकि मानसून आने पर ईट -भट्टों पर ईट पथाई का काम ख़त्म हो जाता है। फिर वापस ये अपने परिवार के साथ अक्टूबर या नवंबर माह में किसी ईट -भट्टे पर काम करने के लिए जाते है। इसलिए इनके अभिभावको के साथ बैठक की गयी ,की जब ये वापस अपने गांव जायेंगे तो वहां पर बच्चों की पढ़ाई जारी रखे और कोशिश करें जब अक्टूबर माह में वापस काम करने आएंगे ,तब उसी ईट -भट्टे पर आएं जहाँ अपना स्कूल सेंटर चलते है जिससे बच्चों की पढ़ाई जारी रहे और अपना स्कूल के संपर्क में रहे।