हमारी इस अधूरी सी जिंदगी को ,
जो हमारी भावनाओ और मुशीबतों ,
को समझ कर सुलझा सके।
जीवन हमारा अधूरा है ,
एक दोस्त के बिना।
ऐसा एक दोस्त चाहिए ,
जो हमे सही गलत बता सके।
हमारी इस अधूरी सी जिंदगी को ,
एक दोस्त चाहिए।
जो हमारे साथ हर एक कदम चल सके ,
हमे एक दोस्त चाहिए।
जो हमारे साथ खेल - खेल सके।।
हमारी इस अधूरी सी जिंदगी को ,
एक दोस्त चाहिए।
नाम - मधुसूधन
कक्षा - 7
अपना स्कूल तातियागंज