अपना स्कूल व विजया दीदी के लगातार प्रयासों के द्वारा 2016 से प्रत्येक वर्ष कानपुर के ईट भट्ठों और निर्माण स्थलों पर काम करने वाले अपंजीकृत श्रमिकों का पंजीयन श्रम विभाग के द्वारा कैम्प लगवाकर हो रहा था।
31/01/19 को अपना स्कूल के शिक्षक और समन्वयकों के सहयोग के द्वारा लगभग 130 श्रमिकों ने श्रमिक कार्यालय में श्रमिक अधिकारी से पंजीयन को लेकर बातचीत की । इनकी कोशिशे रंग लाई।
Please click the link-https://epaper.amarujala.com/