गुड़िया रानी
गुड़िया मेरी सुन्दर है,
गुड़िया मेरी सुन्दर है,
सबकी राजदुलारी है।
सबके मन को भाती है,
अच्छा नाच दिखती है।
रूठ अगर वो जाती है,
दूध बताशे खाती है।
नानी के घर जाती है,
ठंडा पानी पीती है।
नाम - काजल
स्तर - I
अपना स्कूल हाजीपुर ,बिहार