Monday, March 10, 2014

कहानी लेखन प्रतियोगिता

कहानी लेखन प्रतियोगिता
(आयोजक -छात्र हिन्दी साहित्य सभा एवं राजभाषा प्रकोष्ठ ,भा.प्रौ.सं.कानपुर)

रोली  :प्रथम :कक्षा-5  (अपना स्कूल धमीखेड़ा )
संगीता :द्वितीय  :कक्षा-5  (अपना स्कूल धमीखेड़ा )
अजय :तृतीय :कक्षा -7 (अपना स्कूल तातियागंज )


छात्र हिन्दी साहित्य सभा एवं राजभाषा प्रकोष्ठ ,भा.प्रौ.सं.कानपुर द्वारा 1 फरवरी 2014  को आई आई टी कानपुर परिसर में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चो के लिए कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता 4 ग्रुपों में हुई। जिसमे 5 विद्यालयों के लगभग 125 बच्चों ने भाग लिया। 
कक्षा -5 में अपना स्कूल धमीखेड़ा से रोली ने प्रथम व संगीता ने द्वितीय स्थान और कक्षा -7 में अपना स्कूल तातियागंज के अजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5 मार्च 2014 को पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चो को पुरस्कार मिले।