मजदूर क्यों मजदूरी करता है धूप में,
तब उसका जीवन क्यों कटता है भूख से ,
सुबह-शाम कड़ी मेहनत करता ,
तब जाकर बच्चे और बीबी के पेट भरता ,
बहुत मजदूर भट्ठे में करते हैं काम ,
अपने बच्चे के लिए होते है दिन -रात परेशान,
लोकडाउन में बहुत काम बंद हो गए,
जो बहुत कमाते -खाते है उसका जीवन बदहाल हो गया,
सब परिवार मिलकर काम करे,
तब पैसा मिलता है,
हम लोग स्कूल जाते है ,
भट्ठा मालिक और मुंशी कहते है,
स्कूल जाकर क्या करेगा,
काम भट्ठे में ही कर ,
नाम : अशोक कुमार
कक्षा : 10
अपना स्कूल, कानपुर
No comments:
Post a Comment