Monday, July 27, 2020

तितली


प्यारी तितली कहाँ चली तुम,
फूल छोड़ कर कहाँ चली तुम।
बागो में न जाना तुम,
चिड़ियों के संग उड़ना तुम।
आकाश में न जाना तुम ,
मेरे संग में रहना तुम ।
साथ –साथ हम खेलेंगे,
सखी सहेली बन जाना तुम ।

नाम : तितली
कक्षा : 1
अपना स्कूल सम्राट सेंटर

पेड़


पेड़ हूँ मैं पेड़ हूँ ,
लंबा -चौड़ा पेड़ हूँ ।
पत्ते मेरे हरे – हरे ,
फल हैं मेरे मीठे – मीठे ।
हरे, पीले, लाल –लाल ,
मेरे फल को खाते लोग ।
फिर भी मुझको काटे लोग ,
पेड़ हूँ मैं पेड़ हूँ ।



नाम – रोशन
कक्षा -2
अपना स्कूल सम्राट सेंटर