मन करता है
मन करता है मैं उड़ जाऊ ,
मन करता है कि मै |
आसमान पर घर बनाऊ,
मन करता है कि |
चाँद के साथ खेलूं मैं,
मन करता है कि |
मैं आकाश को छू लूँ ,
नदी के किनारे पानी पिऊ |
बैठ डाल पर गाना गाऊ ,
फिर मैं बिस्तर में सो जाऊ |
नाम : सूरज कुमार
कक्षा : 4th
सेंटर : अपना स्कूल , धामीखेड़ा
bahuuuut badhiya
ReplyDelete